Thursday, November 1, 2012



उनसे राहत-ए-नज़र का रिश्ता है.
यह ना समझो जिगर का रिश्ता है.

रात कटती सनम के पहलू में,
खुदा से बस सहर का रिश्ता है.

जिसमें खुशबू हो रात-रानी सी,
समझो बस रात-भर का रिश्ता है.

इसमें बाकी है ऐतबार-ए-वफ़ा,
ज़रा कच्ची उमर का रिश्ता है.

वही रिश्ता है मेरा माँ तुमसे,
जो ख़ाक से शज़र का रिश्ता है.
© सर्वाधिकार सुरक्षित