Monday, September 28, 2009

फिर से उस रंग में निखर आओ




फिर से उस रंग में निखर आओ.
आओ, एक बार फिर संवर आओ.


तुम पे कितने ही लोग मरते थे,
कितने दीवाने बने फिरते थे,
वो संगमरमरी सा शोख बदन,
देख कितने ही आहें भरते थे.


फिर से वो जलवा औ असर लाओ,
आओ, एक बार फिर ..........


तुम भी तो थी कुछ दीवानी सी,
कोई अल्हड़ प्रेम कहानी सी,
कभी मासूम, कभी शरीर सी तुम,
कभी बचपन, कभी जवानी सी,


फिर से वो हुस्ने-बेखबर लाओ.
आओ, एक बार फिर..........


क्यूँ आँखों में बस अब पानी है,
कोई हलचल न कुछ रवानी है,
दिल में अब क्यूँ कोई तरंग नहीं,
कितनी खामोश ज़िंदगानी है,


मौजों में कुछ तो अब भंवर लाओ.
आओ, एक बार फिर..........


देखो, वो कंगना तुमको देखता है,
दूर से सुरमा आँखें सेंकता है,
पायल अब भी तुम्हें बुलाती है,
गज़रा नज़रें तुम्हीं पे फेंकता है,


सब कहते हैं, फिर इधर आओ.
आओ, एक बार फिर..............


माना, बस रूप ही सब कुछ तो नहीं,
पर तुम खुद को यूँही भूलो तो नहीं,
कुछ भी हो रंग ज़िंदगानी का,
आज भी तुम हो पहले सी हंसी.


रूप पे अपने फिर से इतराओ,
आओ, एक बार फिर...........


5 comments:

pratiksha said...

wow!

sonal said...

हमने पंक्तियों के बीच लिखे मर्म को समझ लिया....ह्म्म्म्म

संजय भास्‍कर said...

बहुत सुन्दर रचना ।
ढेर सारी शुभकामनायें.

SANJAY BHASKAR
TATA INDICOM
HARYANA
http://sanjaybhaskar.blogspot.com

संजय भास्‍कर said...

KYA LIKHTE HO DR. SAHAB

श्याम जुनेजा said...

kul mila kar ek achhi rachna honey ke bavjood ek sang ko khuda ... mein jo vajan hai ismein nahin hai. shayad kahin kusey jane ki jaroorat hai. yadi kahin kisi rachna ki alochna karoon to bura nahin maniyega.
alochana nirmam hoti hai aur mera manna hai ki honi hi chahiye

Post a Comment

कुछ न कहने से भी छिन् जाता है एजाज़-ए-सुख़न,
जुल्म सहने से भी जालिम की मदद होती है.

© सर्वाधिकार सुरक्षित